PATNA: इंटर की कॉपी जांच नहीं करने वाले हड़ताली शिक्षकों के साथ-साथ अब प्रोफेसरों पर भी गाज गिरना शुरू हो गया है. सुपौल में प्रोफेसर समेत 172 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है. सभी पर आरोप है कि कॉपी जांच करने के लिए नहीं पहुंचे. जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है.
पूर्णिया में 62 सस्पेंड
पूर्णिया में भी शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. कॉपी जांच नहीं करने वाले 62 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है और 57 शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है. जिससे शिक्षकों में हड़कंम मच गया है.
इन जिलों में हुई शिक्षकों पर कार्रवाई
इससे पहले गोपालगंज में 188 शिक्षकों को सस्पेंड किया गया है. बेगूसराय में 178 नियोजित शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया. बेगूसराय में ही वित्तरहित 314 शिक्षकों पर एफआइआर का आदेश जारी किया गया है. पटना में सबसे पहले 2 शिक्षकों को सस्पेंड किया गया. 70 शिक्षकों पर एफआईआर और निलंबन की कार्रवाई की अनुशंसा की गई है. कैमूर में 122 नियोजित शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है. समस्तीपुर में 30 शिक्षकों को सस्पेंड हुए हैं. 250 पर शिक्षकों को कार्रवाई की प्रकिया चल रही है. सीवान में 14 शिक्षकों को सस्पेंड किया जा चुका है.