SUPAUL : सुपौल जिले से बड़ी खबर आ रही हैं, जहां फुड पॉइजनिंग से एक ही परिवार के 5 बच्चे बीमार हो गए. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में तैनात डॉक्टर इलाज में जुटे हैं. वहीं, अचानक बच्चों के तबीयत बिगड़ने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बताया जा रहा है कि सुपौल जिले के माखनपट्टी गांव वार्ड 11 में शब्दर आलम के परिवार के 5 बच्चे बृहस्पतिवार को चावल दाल और आलू का चटनी बना था, जिसे खाने के बाद बच्चों की तबीयत अचानक ने खराब होने लगी. इसमें दो लड़का तीन लड़की शमिल हैं. पहले घर की एक महिला को दस्त की शिकायत हुई, जिसको आनन फानन में ग्रामीण चिकित्सक से इलाज कराया गया. जिसे ग्रामीण चिकित्सक द्वारा सुई दी गई तो उसका दस्त आराम हो गया.
वहीं, शाम में घर के 5 बच्चों को दस्त शुरू हो गया. परिजनों ने सुपौल सदर अस्पताल मे ईलाज के लिए भर्ती करवाया. वहीं, बच्चों के ईलाज के बाद डॉक्टर ने स्थिति सुरक्षित बतलाया है. डॉक्टर ने कहा कि सभी बच्चों की स्थिति में सुधार हो रहा है. दो बच्चों की स्थिति थोड़ा गंभीर है. हालांकि उसके हालत में भी सुधार हो रहा है.