SUPAUL : जिले के कुनौली थाना इलाके में एक लड़की की डेड बॉडी मिली है. गला काटकर युन्ति की हत्या की गई है. प्रथम दृष्टया इसे ऑनर किलिंग का मामला बताया जा रहा है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात सुपौल जिले के कुनौली थाना इलाके की है, जहां बदमाशों ने एक लड़की की निर्मम हत्या कर दी. रविवार को मृतका की लाश खेत में मिली. बताया जा रहा है कि हरजोती गांव की कुछ महिलाएं घास काटने गई थी. इस दौरान उन्होंने देखा कि खेत में एक लड़की की लाश पड़ी हुई है. मृतक लड़की का सिर उसके शरीर से अलग था. उन्होंने लाश को देखते ही शोर मचाया.
महिलाओं का शोर सुनकर आस-पड़ोस में काम कर रहे लोग वहां आ पहुंचे और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. मृतका की पहचान नहीं हो पाई है. मृतका के शरीर पर लाल स्वेटर, आसमानी/लाल सलवार सूट है. शव के पास एक रेडीमेड दुकान का थैला भी पड़ा हुआ.
ग्रामीण और पुलिस प्रथम दृष्टया इसे ऑनर किलिंग का मामला मान रहे हैं. अपर थानाध्यक्ष आरपी यादव ने बताया कि शव की पहचान के लिए आसपास के थानों को सूचना दी गई है. आगे जांच हो रही है.