SUPAUL: सुपौल के छातापुर में रामपुर स्थित पनोरमा पब्लिक स्कूल में गुरूवार को स्कूली बच्चों द्वारा एक दिवसीय फूड फेस्टिवल एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें पनोरमा पब्लिक स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजनों और विज्ञान प्रदर्शनी का स्टॉल लगाया। स्कूली बच्चे अपने घर से लजीज व्यंजन बनाकर स्कूल लाए थे, जिसमें पास्ता, मैगी, डोसा, रमपम, मोमो आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
इस मौके पर पनोरमा पब्लिक स्कूल प्रबंधन की तरफ से कार्यक्रम की तैयारी भव्य रूप से की गई थी। पनोरमा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सुबह से ही अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए थे। फूड फेस्टिवल एवं विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक समेत स्कूल के अन्य कर्मी शामिल हुए।
इस मौके पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने बच्चों द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट लजीज व्यंजनों को चखा। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों के बीच इस तरह के आयोजन से उनके अंदर ज्ञान के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है और बच्चों के अंदर की प्रतिभा निखरकर सामने आती है। साथ ही उनके अभिभावक और शिक्षक भी ये समझ पाते हैं कि भविष्य में बच्चे आपनी प्रतिभा के बदोलत किस क्षेत्र में जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी काफी अच्छा कार्यक्रम हैं और अभी के दौर में राष्ट्र निर्माण में कम्प्यूटर के साथ विज्ञान का भी बहुत बड़ा अहम योगदान हैं।
इस मौके पर पनोरमा पब्लिक स्कूल के प्राधानाचार्य सत्येन्द्र सिंह, अरूण झा, जारा प्रवीण, तोसिफ हुसैन, छोटन मोदक, नीतीश झा, शुभम प्रसाद, नृत्य शिक्षक कुन्दन सिंह, आदित्य कुमार, सरफराज आलम, राहुल कुमार झा, वंदना कुमारी, सिम्मी, जगप्रित नीरज झा और आशीष झा समेत अन्य बच्चे और उनके अभिभावक मौजूद रहे।