PM Modi Birthday 2025: पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर गयाजी में विशेष पूजा-अर्चना, प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना PM Modi Birthday 2025: पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर गयाजी में विशेष पूजा-अर्चना, प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना Bihar Crime News: खिड़की से घुसे तीन बदमाश, BA छात्रा की गला रेतकर कर दी हत्या Bihar Politics: 'थेथर में महाथेथर और पतित में भी महापतित हैं तेजस्वी'... गिरिराज सिंह के बिगड़े बोल BIHAR POLITICS : महागठबंधन में सीट बंटवारे से पहले मुकेश सहनी ने इस सीट पर ठोका दावा,कहा - हम हर मौसम में रहते हैं एक्टिव Priyanka Gandhi Rally: सीमांचल में फेल होगा मोदी का प्लान! पूर्णिया में प्रियंका की हुंकार; NDA के दावों की खुलेगी पोल Bihar Land Survey : बिहार भूमि सर्वें में लागू हुई नई व्यवस्था, अब बिना ज़मीन पेपर भी मिलेगा मालिकाना हक Bihar News: मखाना बोर्ड का गठन कर इन वोटरों को साध रहे मोदी, सीमांचल को लेकर NDA का ख़ास प्लान BIHAR ELECTION : बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव हुए अमित शाह, इन नेताओं संग बैठक कर बनाएंगे ख़ास रणनीति; तेजस्वी को लेकर भी तैयार हुआ प्लान Bihar News: भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, 4 की हालत नाज़ुक
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 01 Dec 2023 11:23:40 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना जिला अंकेक्षक पदाधिकारी बीबी गुप्ता अगर उनको बुरा लग जाए तो वह अधीनस्थ कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की धमकी देते हैं सामान्य नहीं पुलिस कर्मी हो और उसमें भी महिला पुलिसकर्मी उसे पर भी पटना जिला अंकेक्षक पदाधिकारी बीबी गुप्ता को अपनी नानक झाड़ने में कोई कमी नहीं दिखाते हैं मामला
बिहार की राजधानी पटना के एक रोचक मामला निकल कर सामने आया है। यहां एक ऑडिट ऑफिसर को महिला पुलिसकर्मी से पीने की पानी का मांग करना बेहद महंगा पड़ गया। महिला पुलिसकर्मी की शिकायत पर अब पटना डीएम ने इस मामले में जांच का आदेश पारित कर डाला है। ऐसे में इस ऑडिट ऑफिसर की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है।
दरअसल, पटना के दीघा घाट स्थित गंगा नदी में पशुपालन विभाग द्वारा मछली छोड़ने का कार्यक्रम आयोगित करवाया गया। जिसमें विभागीय मंत्री समेत विभाग के प्रधान सचिव को मौजूद होना था। ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिसकर्मी की भी तैनाती की गई थी। लेकिन, इसी दौरान जो एक वीडियो वायरल हो रहा है उसके मुताबिक़ पटना जिला के ऑडिट ऑफिसर बीपी गुप्ता महिला सुरक्षा कर्मी से पानी पिलाने की मांग करते हुए नजर आते हैं। जबकि, इस कार्यक्रम में पानी पहले से ही मौजूद था। मगर, इसके बाद भी पटना जिला के ऑडिट ऑफिसर बीपी गुप्ता महिला पुलिसकर्मी के हाथों से ही पानी पीने की जिद कर डालते हैं।
वहीं, ऑडिट ऑफिसर की इस डिमांड पर महिला पुलिसकर्मी भी अचंभित हो गई। उसे यह समझ में नहीं आया की जब उसकी ड्यूटी सुरक्षा के लिए लगाया गया है तो उसे पानी लाने को क्यों कहा जा रहा है। हालांकि, महिला पुलिसकर्मी ने ऑडिट ऑफिसर के इस डिमांड को पूरा नहीं किया। इसके बाद अपने आदेश की अवहेलना ऑडिट ऑफिसर को रास नहीं आई और वो गुस्से में लाल हो गए। ऑडिट ऑफिसर सुरक्षा में तैनात महिला पुलिसकर्मी को डांट-फटकार लगाने लगे।
उधर, महिला पुलिसकर्मियों को डांट फटकार लगाते हुए देख। उनके साथी पुरुष पुलिसकर्मी इस ऑडिट ऑफिसर से पूछने लगे कि, आखिर क्यों महिला पुलिसकर्मी जो सुरक्षा में तैनात है उनसे आप पानी लाने की बात कह रहे हैं ? क्या उनका यह कार्य है? पानी लाकर आपको पिलाने का ? इस पर ऑडिट ऑफिसर जो मजिस्ट्रेट के रूप में वहां मौजूद थे। वह अपने पद का गुमान दिखाने लगे।
इतना ही नहीं पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारी को इसकी शिकायत करने की धमकी तक दे डाली। इसके बाद सिपाही के रूप में वहां पर तैनात सभी पुलिसकर्मी के इस बात को सुनकर अस्तव रह गए और चुप हो गए। क्योंकि उनके बड़े अधिकारियों से सीधी शिकायत करने की बात की जा रही थी।