PATNA : बिहार में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना प्रभावित राज्यों में बिहार अब राजस्थान से भी आगे निकल गया है. शुक्रवार को बिहार में कुल 33511 मरीज हो गए. वहीं शुक्रवार को राज्य में कोरोना से 17 लोगों की मौत हो गई.
जिसमें पीएमसीएच के रेडियोथैरेपी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार सिंह समेत आठ लोग पटना के रहने वाले हैं. जबकि बाकी के 9 लोग बिहार के दूसरे जिले से हैं. शुक्रवार को पटना एम्स में सबसे ज्यादा 13 लोगों की मौत हुई, वहीं एनएमसीएच और पीएमसीएच में दो-दो लोगों ने दम तोड़ दिया.
पटना एम्स के नोडल पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि शुक्रवार को एक डॉक्टर समेत पटना के 4 मरीजों की मौत हो गई. मरने वालों में पीएमसीएच के रेडियोथैरेपी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, सुपौल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश चौधरी भी शामिल है. वहीं मनेर के उमेश कुमार, आनंद पुरी बोरिंग कैनाल रोड के रामपरी सिंह, महेंद्र चौधरी टोला की लता राजगढ़िया के अलावा रोहतास के संतोष कुमार दुबे, मुजफ्फरपुर के नीरज कुमार वर्मा- ओमप्रकाश केसरी, नालंदा के राजेश रंजन, सुनील कुमार, महेंद्र कुमार, वैशाली की मंजू देवी और भोजपुर के अशोक कुमार सिंह की मौत हो गई. वहीं पीएमसीएच के कोरोना वार्ड में भी दो संक्रमितों की मौत हो गई. इसके अलावा एनएमसीएच में भी पटना के दो लोगों की मौत हो गई.