सुधा दूध की टैंकर में दारू: बिहार में शराब तस्करी का अनोखा तरीका देखिये..

सुधा दूध की टैंकर में दारू: बिहार में शराब तस्करी का अनोखा तरीका देखिये..

PURNEA: बिहार में 7 साल से पूर्ण शराबबंदी लागू है इसके बावजूद शराब तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। शराब की तस्करी के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहे है। कभी एम्बुलेंस में तो कभी ताबूत में तो कभी गाड़ी के तहखाने में छिपाकर शराब की तस्करी करते है। कभी फलों और सब्जियों के बीच छिपाकर शराब की तस्करी करते हैं। ऐसा करते शराब तस्कर पहले पकड़े जा चुके है। इस बार शराब तस्करों ने एक अनोखा तरीका शराब की तस्करी के लिए इजाद किया है। 


जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। इस बार शराब तस्कर दूध के टैंकर में शराब भरकर ले जा रहे थे। मामला पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र का है। जहां सुधा डेयरी के टैंकर को पुलिस ने जब्त किया है जिसमें दूध की जगह शराब टैंकर से बरामद किया गया है। 


सुधा दूध के टैंकर से बड़ी मात्रा में विदेश ब्रांड की शराब को पुलिस ने बरामद किया है। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान शक के आधार पर सुधा डेयरी की टैंकर की जब जांच की गयी तो उसमें दूध की जगह भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया। सुधा दूध के टैंकर से 1182 लीटर विदेशी  शराब जब्त किया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।