जयंती पर याद किये गये सुभाष चंद्र बोस, गवर्नर-CM ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

जयंती पर याद किये गये सुभाष चंद्र बोस, गवर्नर-CM ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

PATNA: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 123वीं जयंती है. बिहार सरकार सुभाष चंद्र बोस की जयंती राजकीय समारोह के रूप में मना रही है. इस अवसर पर पटना के गांधी मैदान में राजकीय समारोह मनाया गया.


इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, सीएम नीतीश कुमार ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. बिहार सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव और श्याम रजक ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इससे पहले बिहार पुलिस के बटालियन के तरफ से राज्यपाल के आगमन पर उन्हें सलामी दी गई.


आपको बता दें कि ओडिशा के कटक में आज ही के दिन साल 1897 में सुभाष चंद्र बोस का जन्म बंगाली परिवार में हुआ था. प्रारंभिक पढ़ाई के बाद उन्होंने दर्शनशास्त्र में स्नातक के लिए कलकत्ता के प्रेसीडेंसी कॉलेज में दाखिला लिया. नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी. उन्होंने यूनीफॉर्म वॉलेंटियर कोर नाम से एक फोर्स का भी गठन किया था.