ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में लव-सेक्स-धोखा! झूठे प्यार के जाल में फंसाकर लूट लिया सबकुछ; लड़की को होटल में छोड़ फरार हुआ बॉयफ्रेंड Bihar Builder: पटना के 5 बिल्डरों पर चलेगा क्रिमिनल केस, CJM ने लिया संज्ञान....पांच साल ही हो सकती है जेल Bihar Mausam Update: बिहार के इन पांच जिलों में शाम 6 बजे तक वज्रपात-आंधी-पानी की संभावना, आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया अलर्ट Bihar Land Survey: बिहार में जमीन के दाखिल खारिज में अब नहीं होगी कोई परेशानी! सरकार ने कर दी यह बड़ी व्यवस्था, मंत्री ने खुद बताया Personal growth tips: अगर चाहते हैं जीवन में सुकून और सफलता, तो ये 5 मंत्र आपका रास्ता बदल सकते हैं! पति की हत्या के बाद लाश को सांप से डसवाया,आशिक के साथ मिलकर पत्नी ने रची खौफनाक साजिश Bihar Crime news: संपत्ति के विवाद को लेकर जमकर हुई चाकूबाजी, बड़े भाई ने छोटे को चाकू से गोदा Bihar News: भाजपा का बड़ा ऐलान...विधानसभा चुनाव बाद नीतीश कुमार ही होंगे मुख्यमंत्री Bihar Crime news: बिहार में BJP नेता के ऊपर जानलेवा हमला, बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग; पिता विशेश्वर ओझा की पहले हो चुकी है हत्या Vigilance Raid: विजिलेंस ब्यूरो का बड़ा एक्शन, धनकुबेर अफसर के चार ठिकानों पर कर रही छापेमारी....

अब बेल्ट से बनाइए अपने लुक को और भी बेहतरीन, जानिए बेल्ट पहनने के तरीके

अब बेल्ट से बनाइए अपने लुक को और भी बेहतरीन, जानिए बेल्ट पहनने के तरीके

19-Aug-2019 04:08 PM

By 15

DESK : अक्सर महिलाएं अपने कपड़ों और अपने लुक्स को लेकर सेलेक्टिव होती है.अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए मेकअप से लेकर कपड़ों तक, हर एक चीज का चुनाव करते वक़्त महिलाए अक्सर सावधानी बरततीं हैं. लेकिन एक्सेसरीज का चुनाव करते समय थोड़ा बहुत कंफ्यूज़न हो ही जाते है जो काफी टाइम टेकिंग भी है. शानदार एक्सेसरीज किसी साधारण से कपड़े को भी बेहद दिलचस्प बना देती हैं ऐसे में एक्सेसरीज का सही चुनाव बेहद अहम है. इन दिनों बेल्ट का क्रेज जबरदस्त दिख रहा है. बेल्ट का काम सिर्फ ढीले कपड़ों को कसने भर का नहीं है बल्कि इसके सही इस्तेमाल से आप अपने लुक को और भी स्टाइलिश बना सकते हैं.शायद यही वजह है कि आज बाजार में अलग-अलग वेराइटी,टेक्सचर और स्टाइल की बेल्ट की भरमार देखने को मिलती है. आज हम आपको बताएंगे बेल्ट का सही इस्तेमाल कैसे करें ड्रेस के हिसाब से करें बेल्ट का चुनाव अक्सर लोग हर ड्रेस पर एक ही बेल्ट लगा लेते हैं लेकिन महिलाओं के मामले में अलग-अलग ड्रेस के साथ अलग-अलग किस्म की बेल्ट का ही चुनाव जरूरी होता है. बेल्ट के सही इस्तेमाल से आप अपने लुक को और भी परफेक्ट बना सकते हैं. जैसे जींस पर आप पतली बेल्ट बांध सकती हैं वहीं लंबी ड्रेस पर थोड़ी चौड़ी बेल्ट ही अच्छी लगती है। इसके अलावा बेल्ट का सेलेक्शन करते समय रंग का भी ध्यान रखना जरूरी है क्योंकि ये आपके लुक को और भी बढ़ा देगा। लम्बाई के अनुरूप बेल्ट का चुनाव हर लोगों की लम्बाई में फर्क होता है. आपकी लम्बाई आपके आकर्षण को प्रभावित करती है इसलिए बेल्ट का चुनाव करते समय फिगर का भी ध्यान रखना जरुरी है. जैसे लंबे कद वाली महिलाओं पर चौड़ी बेल्ट खूबसूरत लगती है, जबकि कम लंबाई और ज्यादा वजन वाली महिलाओं पर पतली बेल्ट ज्यादा अच्छी लगती है इससे उनकी बॉडी कई पार्ट्स में नहीं बटती और उनका कद थोड़ा लंबा नजर आता है. ज्वेलरी और बेल्ट का कॉम्बिनेशन अगर आप भारी-भरकम ज्वेलरी पहनना पसंद नहीं करते तो बेल्ट को ही सही तरीके से कैरी करके आप बिलकुल अलग लुक पा सकते हैं. आप बेल्ट का अलग अलग तरीको से इस्तेमाल कर सकते हैं. लॉन्ग गाउन पर बेल्ट पहनकर आप अपने लुक को क्लासी कर सकतीं हैं. स्टाइलिंग में मददगार बेल्ट पहनने की मुख्य वजह अपने कमर को स्लिम दिखाना है. लो वेस्ट जींस पर यदि शर्ट को टक करके बेल्ट लगाई जाए तो वह बहुत आकर्षक लगती है और अगर आपकी बेल्ट लंबी है और किसी मुलायम मैटीरियल की बनी हुई है तो उसके आखिरी सिरे पर गांठ लगाकर आप अपने लुक को और भी अट्रैक्टिव बना सकती हैं. कैजुअल लुक के लिए बेल्ट के साथ आप तरह-तरह के प्रयोग कर सकती हैं। कई विकल्प हैं मौजूद अल्ट्रा थिन बेल्ट: ये बेल्ट लड़कियों की फेवरेट है और आजकल बहुत ट्रेंड में हैं. स्लिम ट्राउजर, मैक्सी ड्रेस और कफ्तान टॉप के साथ इसे कैरी करके लुक को निखारा जा सकता है. चौड़ी बेल्ट : इस बेल्ट को स्टाइलिंग में इस्तेमाल किया जा सकता है इससे पहनने से कमर पतली दिखती है। सैश बेल्ट : इसे बक्कल की जगह गांठ लगाकर पहना जाता है. चेन बेल्ट : मेटालिक फिनिश वाली ये बेल्ट पार्टी और क्लब वियर के साथ खूब पसंद की जाती है. कोरसेट बेल्ट: इस तरह के बेल्ट को खासतौर पर शॉर्ट ड्रेस और लंबी घेरदार ड्रेस के साथ पहना जाता है. जो और भी ग्लैमर लुक देता है.