बिहार: हथियारों की डिलीवरी देने पहुंचे थे दो आर्म्स स्मगलर, STF ने 400 गोलियों के साथ दबोचा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 11 Feb 2023 02:40:16 PM IST

बिहार: हथियारों की डिलीवरी देने पहुंचे थे दो आर्म्स स्मगलर, STF ने 400 गोलियों के साथ दबोचा

- फ़ोटो

KHAGARIA: बड़ी खबर खगड़िया से आ रही है, जहां एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। एसटीएफ की टीम ने दोनों के पास से करीब चार सौ राउंड गोली समेत अन्य हथियार बरामद किए हैं। जिला पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को यह सफलता मिली है।


दरअसल, एसटीएफ टीम को हथियार तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसटीएफ की टीम ने जाल बिछाकर दोनों तस्करों को धर दबोचा। दोनों के पास से 400 राउंड गोली, तीन देसी कट्टा, 74 हजार कैश, 5 मोबाइल फोन और हथियार तस्करी में उपयोग की जा रही एक चार पहिया गाड़ी को बरामद किया गया है।


गिरफ्तार तस्कर कुणाल कुमार यादव और प्रभाकर कुमार सहरसा के सौरबाजार थाना क्षेत्र स्थित कांप गांव के रहने वाले हैं। दोनों हथियार तस्कर चार पहिया गाड़ी पर सवार होकर हथियार की डिलीवरी देने की फिराक में थे। इस बात की भनक बिहार STF टीम को लग गई थी। इसके बाद STF टीम ने शुक्रवार को जिला पुलिस की सहयोग से छापेमारी कर दोनों हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।