BHAGALPUR : इस वक्त की बड़ी खबर भागलपुर से आ रही है, जहां एसटीफ को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की टीम ने स्थानिए पुलिस की मदद से कुख्यात अपराधी छोटुवा को गिरफ्तार कर लिया है.
कुख्यात अपराधी छोटुवा को नवगछिया से हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. छोटुवा के गिरफ्तार होने की पुष्टि एसटीएफ आईजी सुशील मान सिंह खोपड़े ने की है.
खबर के मुताबिक एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली की कुख्यात छोटुवा नवगछिया में छिपा हुआ है. जिसके बाद स्थानिए थाना के साथ एसटीएफ की टीम छोटुवा को पकड़ने पहुंची, जहां से उसे हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. छोटुवा उस इलाके का कुख्यात माना जाता है. उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज है.