1st Bihar Published by: 9 Updated Sun, 25 Aug 2019 01:42:20 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : एसटीएफ ने कुख्यात धीरज सिंह और आजाद शत्रु को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों अपराधियों को एसटीएफ में गोपालगंज से गिरफ्तार किया है। कुख्यात धीरज सिंह और आजाद शत्रु की तलाश पुलिस को लंबे अरसे से थी। पिछले दिनों सीतामढ़ी सुप्पी राइस मिल के पास इन अपराधियों की भिड़ंत पुलिस से हुई थी। जिसमें फायरिंग करते हुए यह दोनों अपराधी पुलिस की हाथ से बच निकले थे। इन दोनों अपराधियों का सीतामढ़ी जिले में ख़ौफ़ था। एसटीएफ ने इन दोनों को गोपालगंज से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि दिल्ली से यह दोनों को कुख्यात गोपालगंज पहुंच रहे हैं लिहाजा कार्रवाई करते हुए इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक धीरज कुमार सिंह के खिलाफ 13 मामले जबकि अजातशत्रु के खिलाफ 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं. सीतामढ़ी से सौरव के साथ पटना से राजन की रिपोर्ट