BEGUSARAI: बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिहार STF और जिला पुलिस की टीम ने इलाके के दो कुख्यात अपराधियों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। मटिहानी थाना के चकबल्ली दियारा इलाके में कार्रवाई की गयी।
बताया जाता है कि तीन अपराधी दियारा क्षेत्र में एकत्रित होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने चकबल्ली दियारा क्षेत्र में सदर डीएसपी-2 भास्कर रंजन के नेतृत्व में जिला पुलिस और एसटीएफ ने छापेमारी कर दो कुख्यात अपराधी को तीन देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस और एक खोखा के साथ गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बदमाश को गिरफ्तार किया है। मटिहानी थाना अंतर्गत चकबल्ली दियारा स्थित बांसवाड़ी से छापेमारी कर दो बदमाश को पुलिस टीम ने तीन देसी कट्टा , एक जिंदा कारतूस एवं एक खोखा के साथ पकड़ा है।
गश्ती के दौरान पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि चकबल्ली दियारा स्थित बांसवाड़ी में कुछ अपराधकर्मी किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। सूचना के आधार पर सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में मटिहानी थाना अध्यक्ष नीरज कुमार एवं एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की और यह सफलता हासिल की।
गिरफ्तार किए गए बदमाश के पास से तीन देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस एवं एक खोखा बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के चकबल्ली दियारा के रहने वाले शिवनाथ तांती का बेटा राम रतन तांती और चकिया थाना क्षेत्र के मल्हीपुर बिंदटोली बिन टोली के रहने वाले दशरथ निषाद का बेटा कमल निषाद शामिल है। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। दोनों की निशानदेही पर इस गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।