PATNA: STET अभ्यर्थियों को BSEB ने बड़ी राहत दी है। अधिकतम उम्र सीमा में 4 साल की छूट दी गयी है। पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने यह ऐलान किया है। पूर्व एमएलसी प्रत्याशी आनंद पुष्कर ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष से मुलाकात कर सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से छुटे अभ्यर्थियों को आवेदन भरने का एक मौका देने का आग्रह किया था।
यह मामला पटना हाईकोर्ट में गया जिसके बाद कोर्ट ने सीटीईटी अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में 4 साल की छूट देने का निर्देश दिया। अब बीएसईबी ने एसटीईटी अभ्यर्थियों के अधिकतम उम्र सीमा में 4 साल की छूट का ऐलान कर दिया है। बीएसईबी के इस ऐलान के बाद सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों में खुशी की लहर देखी जा रही है।
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा ( STET), 2023 के अभ्यर्थियों के लिए जरुरी सूचना है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। सूचना के अनुसार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी), 2023 के लिए आयु सीमा में चार वर्ष की छूट दी है। माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी), 2023 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को बीएसईबी बोर्ड ने बताया है कि पटना उच्च न्यायालय द्वारा पारित न्यायादेश के आलोक में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2023 के पेपर के विषय हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत एवं उर्दू तथा STET, 2023 के पेपर-1 के विषय अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र. प्राणीशास्त्र, वनस्पतिशास्त्र, कम्प्यूटर साइंस, मैथिली एवं वाणिज्य में सभी कोटि के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में चार वर्ष की छूट दिनांक 01.08.2019 से 01.08.2023 तक की अवधि में Overage अभ्यर्थियों के लिए देय होगी।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सम्बन्धित अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि समिति के विज्ञप्ति संख्या- पी०आर०-224 / 2023 पी०आर०-234/2023, पी0आर0-254 / 2023 एवं पी०आर० 276 / 2023 के आलोक में दिनांक 02.09.2023 के अपराह्न 05:00 बजे तक समिति के वेबसाइट http://bsebstet.com पर अपना आवेदन भर सकते हैं।परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र भरा गया है एवं जिसके आलोक में समिति द्वारा प्रवेश पत्र जारी किया जा चुका है, उन्हें सूचना दिया गया है कि प्रवेश पत्र में पिता नाम, माता नाम, जन्म तिथि, लिंग, कोटि, दिव्यांग कोटि एवं Ex-Service Man Caterogy में यदि कोई त्रुटि हो तो वैसे अभ्यर्थी दिनांक 02.09.2023 को 05:00 बजे अपराहन तक समिति के वेबसाइट http://bsebstet.com पर अपने USER ID एवं PASSWORD की मदद से लॉगिन कर अपना बांछित सुधार करना सुनिश्चित करें लें.समिति की विज्ञप्ति संख्या- पी०आर० 224 / 2023 पी०आर० 234 / 2023 पी०आर० 254 / 2023 एवं पी०आर० 276/2023 की शेष निदेश यथावत् रहेगी ।