STET 2023 एडमिट कार्ड में सुधार को लेकर बोर्ड ने जारी किया नोटिस, साढ़े तीन लाख अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन

STET 2023 एडमिट कार्ड में सुधार को लेकर बोर्ड ने जारी किया नोटिस, साढ़े तीन लाख अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन

PATNA : बिहार में अगले दो दिनों के बाद STET की परीक्षा आयोजित करवाया जाएगा। यह परीक्षा राज्यभर 4 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। अब इस परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों के लिए नोटिस जारी किया गया है। बोर्ड द्वारा नोटिस जारी कर बताया गया है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के पेपर-1 के विषय हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत और उर्दू। वहीं STET के पेपर 2 के विषय अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणी शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, कम्प्यूटर साईंस, मैथिली और वाणिज्य है। 


दरअसल, सभी कोटि के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में 4 वर्ष की छूट 1 अगस्त 2019 से 1 अगस्त 2023 तक की अवधि में अभ्यर्थियों के लिए देय होगी। अभ्यर्थी इसको लेकर 2 सितंबर के शाम 05:00 बजे तक समिति के वेवसाइट http://bsebstet.com पर अपना आवेदन भर सकते हैं। इसके आलावा जिन भी अभ्यर्थियों ने अपना एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लिया है उन्हें सूचित किया जाता है कि अपने एडमिट कार्ड में पिता नाम, माता नाम, जन्म तिथि, लिंग, कोटि, दिव्यांग कोटि मैं अगर किसी भी तरह की कोई गलती हो तो उसे कल यानी 2 सितंबर शाम 5 बजे तक सही कर लें।


वहीं, बोर्ड द्वारा परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है। वही इस ऑनलाइन परीक्षा के अभ्यास के लिए बोर्ड ने वेबसाइट पर मॉक टेस्ट का लिंक जारी किया है। बोर्ड के वेबसाइट पर लिंक आज सुबह यानी गुरुवार से एक्टिव कर दिया जाएगा। स्टूडेंट्स आइडी और पासवर्ड डालकर ऑनलाइन एग्जाम का अभ्यास कर सकते हैं।


इधर, बिहार बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार स्टेट की परीक्षा 4 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक विभिन्न ऑनलाइन परीक्षा केदो पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी कर दिया गया है। परीक्षा का आयोजन दो फलियां में किया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर 12:30 बजे चलेगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से शुरू होकर शाम 5:30 बजे तक चलेगी।