Bihar News: बिहार में खनिज संपदा की खोज पर सरकार का फोकस, खान एवं भूतत्व विभाग की कार्यशाला में हुआ मंथन Bihar News: बिहार में खनिज संपदा की खोज पर सरकार का फोकस, खान एवं भूतत्व विभाग की कार्यशाला में हुआ मंथन Bihar News: बिहार के सभी DM पहले बात करें..हड़ताल तोड़ने को कहें, नहीं माने तो एक्शन लें, सरकार ने सभी समाहर्ताओं को दी छूट Bihar Dsp: पत्नी-बच्चों के नाम पर 'करोड़ों' की संपत्ति अर्जित करने के आरोपी DSP फंसे, पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट पर शुरू हुई कार्यवाही Buxar News: भारत प्लस ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री के दो नए उद्योगों का भूमि पूजन, अजय सिंह बोले- लोगों को रोजगार देना पहली प्राथमिकता Samastipur News: ‘दुष्कर्म के आरोपियों को बचा रही बिहार पुलिस’ VIP नेता देव ज्योति का बड़ा आरोप Samastipur News: ‘दुष्कर्म के आरोपियों को बचा रही बिहार पुलिस’ VIP नेता देव ज्योति का बड़ा आरोप Bihar Police Constable Result: बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, 21 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती; चयनित अभ्यर्थियों में 8 ट्रांसजेंडर भी शामिल India's favourite snack: समोसा कैसे बन गया भारतीय खानपान का अहम हिस्सा, क्या आप जानते हैं भारत में कहां से आया? India's favourite snack: समोसा कैसे बन गया भारतीय खानपान का अहम हिस्सा, क्या आप जानते हैं भारत में कहां से आया?
1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Sun, 09 Oct 2022 06:22:07 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: भागलपुर जिले के बरारी स्थिति विसर्जन घाट ( मुसहरी घाट) पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब स्टीमर की चपेट में आने से करीब 50 मवेशी (भैंस) गंगा में समा गए। वहीं 8 युवकों में से 6 युवक ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई। अभी भी दो युवक लापता है जिसकी खोजबीन जारी है। स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार मुसहरी घाट से रोजाना भैंस चराने के लिए चरवाहा दक्षिणी भाग से उत्तरी भाग की ओर गंगा नदी पार कर जाया करते हैं इसी दौरान स्टीमर की पंखी के चपेट में आने से यह बड़ा हादसा हुआ। जिसमें 45 से 50 भैंस डूब गये और दो व्यक्ति अभी भी गायब हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बरारी थाना समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
भागलपुर के एसडीओ धनंजय कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिये। इस दौरान पूरा विसर्जन घाट छावनी में तब्दील हो गया। ग्रामीणों का हुजूम लग गया। वहीं लापता चरवाहे की पहचान मायागंज के निवासी सिकंदर यादव और कारू यादव के रूप में हुई है। 8 चरवाहे में से 6 चरवाहे तो किसी तरह जान बचाकर मौत के मुंह से निकल गए लेकिन दो युवक सिकंदर यादव और कारु यादव अभी भी लापता हैं जिसकी खोजबीन में एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोर लगे हुए हैं।
भैंस चराने जा रहे चरवाहा जो कि बरारी का रहने वाला धीरज है। उसने बताया कि वह किसी तरह जान बचाकर मौत के मुंह से बाहर निकला है। धीरज ने ग्रामीणों को अपनी आपबीती बतायी। यह सुनकर ग्रामीण भी दंग रह गये। धीरज ने कहा कि वह मौत के मुंह से बाहर निकला है। उसके सामने ही गंगा की तेज धार में दो युवक गंगा नदी में समा गये। उसके साथ उसका 5 साथी किसी तरह तैरकर गंगा से बाहर निकला। जबकि 45 से 50 मवेशी गंगा में समा गए।
भागलपुर की इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीओ धनंजय कुमार पहुंचे। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया और एसडीआरएफ की टीम के साथ स्थानीय गोताखोरों ने डूबे दो युवक सिकंदर यादव और कारू यादव को ढूंढने का काम शुरू किया अभी तक दोनों का पता नहीं लग पाया है। दोनों की खोजबीन जारी है। उधर लापता युवक सिकंदर यादव और कालू यादव के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उनका कहना है कि वर्षों से भैंस लेकर गंगा नदीं के उस पार चारा खिलाने के लिए जाया करता था लेकिन आज किस्मत खराब थी। दोनों मवेशियों के साथ गंगा में समा गये।