SSP पर हत्थे से उखड़ गये जीतन राम मांझी: भरी मीटिंग में फटकारा-केवल यहीं नजर आइयेगा तो बाहर कौन देखेगा?

SSP पर हत्थे से उखड़ गये जीतन राम मांझी: भरी मीटिंग में फटकारा-केवल यहीं नजर आइयेगा तो बाहर कौन देखेगा?

GAYA: बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने आज भरी मीटिंग में एसएसपी की जमकर क्लास लगा दी. राजनेताओं और अफसरों की मीटिंग के बीच मांझी ने एसएसपी को कहा-सिर्फ यही देखियेगा तो बाहर कौन देखेगा. पूरे शहर में लोग परेशान हैं और आप मीटिंग में हैं. बुरी तरह से बिफरे मांझी ने एसएसपी की जमकर क्लास लगायी।


गया एसएसपी की लगाई क्लास

वाकया गया का है. गया में आज बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा अफसरों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने पहुंचे थे. बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने जिले के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों के साथ देहज मुक्त, हत्या- दुष्कर्म मुक्त और बाल श्रम मुक्त गांवों और पंचायतों के चयन के मसले पर बैठक बुलायी थी. बैठक शुरू होने से ठीक पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी हांफते हुए सभागार में पहुंचे. डीएम ऑफिस के सभागार में ये बैठक हो रही थी जहां मांझी को मंच पर बैठना था. हांफ रहे मांझी मंच पर चढ़े और वहां उनकी नजर एसएसपी हरप्रीत कौर पर पड़ गई. उसके बाद वे एसएसपी पर हत्थे से उखड़ गये।


जीतन राम मांझी ने गुस्से में हाथ भांजते हुए एसएसपी को कहा कि आप जिले में सिर्फ यही मीटिंग देखियेगा तो बाहर कौन देखेगा. आप क्या कर रहीं हैं. पूरे गया शहर में जाम लगा है. लेकिन आप आप यहां नजर आ रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री मांझी का चेहरा गुस्से तमतमा रहा था. जीतन राम मांझी का गुस्सा देख कर एसएसपी सकते में आ गयी. उन्होंने कहा-सर, कहां जाम लगा है. इसके बाद तो जीतन राम मांझी का पारा और गर्म हो गया. उन्होंने कहा कि यहां से लेकर पूरा जीबी रोड जाम है और आप पूछ रही हैं कि कहां जाम है।


मांझी के गुस्से को शांत करने के लिए एसएसपी ने कहा कि जी दिखवाते हैं. लेकिन मांझी शांत नहीं हो रहे थे. इसके बाद बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने मांझी को शांत कराया. विधानसभा अध्यक्ष ने मांझी को अपने बगल की कुर्सी पर बिठाया. फिर उनसे बात करना शुरू कर दिया. विधानसभा अध्यक्ष के समझाने के बाद मांझी का गुस्सा शांत हुआ और मीटिंग की कार्रवाई शुरू हुई.