एसएसपी गरिमा मलिक की बड़ी कार्रवाई, पटना में 16 दारोगा और जमादार पर दर्ज हुआ FIR, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

एसएसपी गरिमा मलिक की बड़ी कार्रवाई, पटना में 16 दारोगा और जमादार पर दर्ज हुआ FIR, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

PATNA : पटना में 16 आईओ को दीघा थाने से जुड़े मुकदमे का चार्ज नहीं देना महंगा पड़ा है. एसएसपी गरिमा मलिक के आदेश के बाद 16 दारोगा और जमादार पर दीघा पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है. इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. 

बताया जाता है कि हाल के वर्षों में थानों और जिलों से ट्रांसफर होने के बाद आईओ ने चार्ज नहीं सौंपा, जिसके कारण कई मामले लंबित पड़े हैं और अभी तक कोर्ट में चार्जशीट दाखिल नहीं हो पाया है. इस वजह से अभी तक पीड़ितो को न्याय नहीं मिल पाया है. इसको गंभीरता से लेते हुए एसएसपी गरिमा मलिक ने सभी थानों में लंबित मुकदमों की समीक्षा की थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. 

कुछ समय पहले एसएसपी ने सभी थानों में लंबित मामले की समीक्षा की थी और लंबित मामले के आईओ को जल्द केस का चार्ज सौपने का आदेश दिया था, जिसके बाद भी संबंधित आईओ ने केस का चार्ज नहीं सौंपा. इस बाबत एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि केस का चार्ज नहीं सौंपने वाले आईओ के खिलाफ पहली बार FIR दीघा थाने में दर्ज की गई है. अन्य थानों से जुड़े मामले में भी जल्द कार्रवाई की जाएगी.