SSB ने उज्बेकिस्तानी महिला को किया अरेस्ट, पासपोर्ट चेक के दौरान सच आया सामने

 SSB ने उज्बेकिस्तानी महिला को किया अरेस्ट, पासपोर्ट चेक के दौरान सच आया सामने

MADHUBANI : बिहार के सीमांचल इलाको में सिमा सुरक्षा में तैनात पुलिस बालों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां मधुबनी के भारत नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपरौन कैंप के एसएसबी जवानों ने इंडो नेपाल बॉर्डर पर एक विदेशी महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला की पहचान उज्बेकिस्तान निवासी मुखब्बत मुरोडोवा के रूप में की गई है।


मिली जानकारी के अनुसार, 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपरौन कैंप के पास मुख्य आरक्षी अमर सिंह अन्य एसएसबी जवानों के साथ इंडो नेपाल बॉर्डर  चेक पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात थे। विदेशी महिला भारत से नेपाल की ओर जाते दिखाई दी। लेकिन, महिला देखने से भारतीय नहीं लग रही थी जिससे एसएसबी ने शक के आधार पर उसे रोककर पूछताछ की।


वहीं, उसके बाद पूछताछ में महिला ने अपने मोबाइल में पासपोर्ट दिखाया, लेकिन एसएसबी ने उसके मोबाइल में एक अन्य पासपोर्ट भी देख लिया। दरअसल दोनों पासपोर्ट एक ही नाम का था, लेकिन पासपोर्ट नंबर व वैधता अलग अलग थी। महिला अपना वीजा दिखाने से भी असमर्थ रही। उसके बाद 48वीं वाहिनी जयनगर कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने बताया कि विदेशी महिला के पास से दो अलग अलग संदिग्ध पासपोर्ट पाया गया है। वह महिला वीजा दिखाने में भी असमर्थ रही है। थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि एसएसबी से सुपुर्द कर विदेशी महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है