श्रीनगर: गोल गप्पा दुकानदार की आतंकियों ने की हत्या, बिहार के बांका जिले का रहने वाला था अरविंद कुमार साह

श्रीनगर: गोल गप्पा दुकानदार की आतंकियों ने की हत्या, बिहार के बांका जिले का रहने वाला था अरविंद कुमार साह

DESK: इस वक्त की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से आ रही है। जहां आतंकियों ने बिहार के अरविंद कुमार साह की गोली मारकर हत्या कर दी। अरविंद श्रीनगर के ईदगाह इलाके में गोल गप्पा बेचने का काम करते थे। अरविंद कुमार साह बांका के बाराहाट प्रखंड के पड़घरी के रहने वाले थे।


अरविंद कुमार साह काफी दिनों से श्रीनगर में गोल गप्पा बेचने का काम करते थे। अरविंद का पूरा परिवार श्रीनगर में काफी दिनों से रह रहे थे। आज आतंकियों ने उसे गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए महाराजा हरिसिंह हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।


गौरतलब है कि इससे पूर्व भी बिहार के भागलपुर के रहने वाले विरेंद्र पासवान की गोली मारकर हत्या आतंकियों ने कर दी थी। आतंकवादियों ने इस घटना को अंजाम 5 अक्टूबर को दिया था। 11 दिनों के भीतर जम्मू-कश्मीर में दो बिहारियों की हत्या आतंकियों द्वारा कर दी गयी है।


दूसरी घटना में आतंकियों ने पुलवामा में सगीर अहमद नामक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। सगीर यूपी का रहने वाला था जो कारपेंटर का काम करता था। पुलवामा के ही काकापोरा में सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला भी किया गया। घटना के बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे और इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। 2 अक्टूबर से अब तक आतंकवादियों ने कश्मीर में 8 आम नागरिकों की हत्या कर दी है। 


कश्मीर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों ने एक गैर-स्थानीय विक्रेता अरविंद कुमार की हत्या कर दी है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर दुख जताया है। 


उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्विटर पर यह लिखा कि "आज श्रीनगर में आतंकी हमले में स्ट्रीट वेंडर अरविंद कुमार की हत्या की कड़ी निंदा करते हैं। यह एक नागरिक को इस तरह निशाना बनाए जाने का एक और मामला है। अरविंद कुमार कमाई की तलाश में श्रीनगर आया था और उनकी हत्या कर दी गई। यह घोर निंदनीय है।''