सृजन घोटाला मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, 3 महिलाएं गिरफ्तार, पूछताछ जारी

सृजन घोटाला मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, 3 महिलाएं गिरफ्तार, पूछताछ जारी

BHAGALPUR: CBI ने सृजन घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई की है। भागलपुर के सबौर से दो और साहेबगंज से एक महिला को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिलाओं में मोहम्मद शकील अहमद की पत्नी जसीमा खातून, समर समरेंद्र की पत्नी राजरानी वर्मा और अभिषेक कुमार की पत्नी अर्पणा वर्मा शामिल हैं। गिरफ्तारी के बाद तीनों महिलाओं को पटना लाया गया है। जहां तीनों महिलाओं से पूछताछ की जा रही है। 


सृजन विकास सहयोग समिति की कार्यकारिणी में तीनों महिलाएं शामिल थीं। अगस्त महीने में भी सीबीआई की टीम राजरानी, अपर्णा वर्मा और जसीमा खातून के घर पर पहुंची थी लेकिन इस बात की भनक मिलने के बाद तीनों महिलाएं मौके से फरार हो गयी थी। जिसके बाद 29 नवंबर की देर रात सीबीआई की टीम ने एक बार फिर तीनों महिलाओं के घर पर छापेमारी की। जहां से तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों को पटना लेकर सीबीआई की टीम पहुंची है जहां पूछताछ की जा रही है।


सृजन घोटाला का यह मामला 1.36 करोड़ 93 लाख रुपये से अधिक का है। सरकारी राशि को सृजन विकास महिला सहयोग समिति लिमिटेड के अकाउंट में ट्रांसफर किया गया था। इस मामले में सीबीआई ने पहले ही बीजेपी नेता विपिन शर्मा, उनकी पत्नी रूबी शर्मा, घोटाले का मास्टरमाइंड पीके घोष, ऑडिटर पुर्णेदु कुमार को गिरफ्तार किया था।


2018 में RC6A से जुड़ा मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद कोर्ट ने 11 फरवरी 2021 को मामले पर संज्ञान लिया। सुनवाई के दौरान कई आरोपियों के खिलाफ समन और वारंट जारी किया गया लेकिन आरोपित कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। सीबीआई कोर्ट ने रजनी प्रिया, जसीमा खातून, सीमा देवी, राजरानी वर्मा, अर्पणा वर्मा, रूबी कुमारी, पुर्णेदू कुमार व सतीश कुमार के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया। सृजन संस्था की संस्थापक मनोरमा देवी की बहू रजनी प्रिया के खिलाफ भी वारंट जारी हुआ था। जब इस घोटाले का उजागर हुआ तब रजनी प्रिया फरार हो गयी थीं।