सृजन घोटाला के दो आरोपियों की संपत्ति होगी जब्त, पूर्व ऑडिटर सतीश कुमार झा और मनोरमा देवी की बहू भगोड़ा घोषित

सृजन घोटाला के दो आरोपियों की संपत्ति होगी जब्त, पूर्व ऑडिटर सतीश कुमार झा और मनोरमा देवी की बहू भगोड़ा घोषित

PATNA : बिहार के भागलपुर जिले में हुए बहुचर्चित सृजन घोटाले में सीबीआई की टीम फिर एकबार सक्रिय हुई है. सृजन घोटाला मामले में दो आरोपितों की संपत्ति जब्त की जाएगी. सृजन के पूर्व ऑडिटर सतीश कुमार झा व सृजन संस्था की तत्कालीन सचिव मनोरमा देवी की बहू रजनी प्रिया भगोड़ा घोषित किये गये हैं. अगर वे सीबीआई कोर्ट में पेश नहीं हुए तो उनकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी. उनके फ्लैट पर इश्तेहार चिपका दिया गया है.


सोमवार को सीबीआइ, दिल्ली के सब इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह ने सबौर के फतेहपुर स्थित अंग विहार अपार्टमेंट में सतीश कुमार झा के फ्लैट नंबर 101 पर इश्तेहार चिपकाया. वहीं रजनी प्रिया के तिलकामांझी न्यू प्राणवती लेन स्थित चार घरों पर इश्तेहार चिपकाया गया. इस दौरान उनके घर के सामने ढोल बजा कर सीबीआइ अधिकारी श्री सिंह ने इश्तेहार पढ़ कर सुनाया. 



इश्तेहार के अनुसार आरोपितों को 18 फरवरी तक सीबीआइ की विशेष अदालत में हाजिर होना है. अगर वे हाजिर नहीं होंगे, तो उनकी संपत्ति जब्त कर ली जायेगी. इस दौरान सीबीआइ अधिकारी ने उनके पड़ोस में रहनेवाले लोगों से पूछताछ की कि क्या आरोपित अपने घर आते-जाते हैं. उनके पड़ोसियों का मोबाइल नंबर भी लिया, ताकि कुछ और जानकारी के लिए जरूरत के अनुसार उनसे संपर्क किया जा सके.


वहीं रजनी प्रिया के प्राणवती लेन स्थित पांच मकान और जमीन पर इश्तिहार चिपकाया गया है. वहीं दिल्ली से आए सीबीआई के इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह ने बताया कि दोनों लगातार कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे हैं. जिसको लेकर कोर्ट के द्वारा 18 फरवरी तक हाजिर होने को लेकर इश्तहार दिया है और उसके बाद भी अगर यह लोग हाजीर नहीं होते हैं तो आगे की कार्रवाई की जाएगी. सृजन घोटाले के बाद से घोटाले की मुख्य अभियुक्त स्वर्गीय मनोरमा देवी की बहू रजनी प्रिया घोटाले के बाद से ही फरार चल रही हैं. वहीं  ऑडिटर सतीश झा के भी कोर्ट में हाजिर नहीं होने के कारण सीबीआई के द्वारा इश्तेहार चिपकाया गया है.