MADHUBANI : अपने कामों के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले बिहार के मधुबनी जिले के डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, डीएम ने विमान कंपनियों के मनमाना रवैये से परेशान होकर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने अपनी परेशानी जाहिर की है. उन्होंने अपने ट्वीट में एक रसीद शेयर की जिसमें विमान कंपनी ने एक एक्स्ट्रा बैग के लिए उनसे एक्स्ट्रा किराया वसूल लिया जबकि उनके सामान का वजन निर्धारित 15 किलो से कम था.
डीएम ने ट्वीट में लिखा कि कोविड 19 सबसे सटीक उदाहरण है यह बताने के लिए कि प्रतिकूल स्थितियों में कैसे यात्रियों से अतिरिक्त पैसे वसूलने के अवसर में तब्दील हो चुका है. उन्होंने स्पाइस जेट को टैग करते हुए लिखा है कि 15 किलो से कम वजन होने पर भी उनसे अतिरिक्त बैग के लिए ₹750 वसूला गया. उन्होंने अपने इस ट्वीट में नागर विमानन मंत्रालय, विभाग की जॉइंट सेक्रेटरी उषा पाढी और स्पाइस जेट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह को टैग किया है.
बता दें कि डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने कोरोना काल में काफी प्रशंसनीय काम किया था. इसके अलावा वह अक्सर लीक से हटकर काम करने को लेकर चर्चा में बने रहते हैं.