स्पीकर और नीतीश के बीच सुलह की कोशिश देर रात तक चली, नतीजा आज सामने आएगा

स्पीकर और नीतीश के बीच सुलह की कोशिश देर रात तक चली, नतीजा आज सामने आएगा

PATNA : बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के बीच जो कुछ हुआ उसके बाद एनडीए में लगातार गतिरोध देखा जा रहा था. हालांकि बीजेपी स्पीकर के अपमान पर ज्यादा तो नहीं बोल रही लेकिन जेडीयू लगातार बिहार विधानसभा अध्यक्ष पर हमलावर है. ऐसे में बीती रात मुख्यमंत्री और स्पीकर के बीच सुलह को लेकर एनडीए नेताओं के साथ बैठक हुई. 


मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा की बैठक विधानसभा परिसर की एनेक्सी में हुई. राज्य कैबिनेट की बैठक शाम साढ़े सात बजे के करीब खत्म हुई. इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री सीधे विधानसभा पहुंचे. वहां उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी भी मौजूद थीं. संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी उपस्थित रहे. 


एक-एक मुद्दे पर चर्चा हुई और सभी तरह के गतिरोध को खत्म माना गया. देर रात तक यह कोशिश होती रही कि विवाद को किसी तरह सदन के बाहर खत्म कर लिया जाए लेकिन आधिकारिक तौर पर सुलह को लेकर कोई खबर सामने नहीं आ पाई. अब आज 11:00 बजे जब विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी तभी तस्वीर साफ हो पाएगी.