DESK : फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. साउथ के सुपर स्टार एक्टर पुनीत राजकुमार का निधन हो गया है. बताया जाता है कि अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया और अस्पताल में उनकी मौत हो गई. पुनीत महज 46 साल के थे. उनके निधन की खबर से उनके फैंस और पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
पुनीत कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर चेहरा थे. सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वे बेंगलुरु के विक्रम अस्पताल के ICU में भर्ती थे. जब उन्हें अस्पताल लाया गया तभी उनकी हालत काफी खराब थी. विक्रम अस्पताल के डॉक्टर रंगनाथ नायक ने भी उनकी स्थिति गंभीर होने की पुष्टि की थी.
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि एक्टर का हार्ट अटैक जिम में वर्कआउट करते आया था. उनके निधन की जानकारी क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने ट्विटर पर ट्वीट करके दी है. एक्टर ने 46 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली. उनके निधन के बाद राज्य छुट्टी की घोषणा भी की गई है.
कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार पिछली बार फिल्म Yuvarathnaa में काम करते नजर आए थे. एक कन्नड़ वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक पुनीत के बड़े भाई और अभिनेता शिवराजकुमार और यश भी उस वक्त परिसर में थे जब उन्होंने अपनी देह त्यागी. पुनीत के अचानक हुए निधन ने फिल्म जगत में को सदमे में डाल दिया है क्योंकि उन्हें हाल ही में शिवराजकुमार की फिल्म 'बजरंगी' 2 का प्रचार करते हुए देखा गया था.