BEGUSARAI: बेगूसराय में शार्ट सर्किट से एक घर में लगी आग ने देखते ही देखते 15 घरों को अपनी आगोश में ले लिया। अगलगी की इस घटना में सब कुछ जलकर खाक हो गया। घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के मकदमपुर मुसहरी की है। जहां इस घटना से अफरा-तफरी मच गयी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अगलगी में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।
पहले सागर सदा के बांस बल्ला व फूस से बने घर में आग लगी थी जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक तेज हवा के कारण आग फैलने लगी और आस-पास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते 15 घरों में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की घरों में मौजूद लोग तो किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल गए लेकिन घर से कोई भी सामान बाहर नहीं निकाल सके। घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
आग की लपटों को देख आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। आस-पास के खेतों में लगे बोरिंग के पाइप को घरों तक लाया गया जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घर में एक भी सामान नहीं बचा है जिसे दोबारा उपयोग किया जा सके।
पीड़ित चुल्हो सदा ने रोते हुए कहा कि उनकी बेटी की जल्द ही शादी होने वाली थी। बिटिया की शादी के लिए डेढ लाख रुपये किसी तरह जमा करके घर में रखा था। अगलगी की इस घटना में सारा पैसा जलकर राख हो गया। अब वे अपनी बिटिया की शादी कैसे करेंगे। बिना पैसे के कैसे शादी होगी। इस महंगाई के दौर में गिन चुन कर पैसे इकट्ठे किये थे।