विद्युत जामवाल ने सोनू सूद से लगाई मदद की गुहार, जाने क्या है पूरा मामला...

विद्युत जामवाल ने सोनू सूद से लगाई मदद की गुहार, जाने क्या है पूरा मामला...

DESK : कोरोना संकट के इस दौर में सोनू सूद जरूरतमंदों के मसीहा बनकर सामने आए हैं.  लॉकडाउन के दौरान कई प्रवासी मजदूरों को सोनू सूद ने उन्हें घर पहुंचाया तो कई लोगों की आर्थिक तौर पर मदद भी की. 

वहीं विदेश में फंसे कई लोगों की भी मदद उन्होंने की. सोनू सूद ने कई ऐसे लोगों की भी मदद की जिन्होंने ट्वीटर पर उनसे मदद की गुहार लगाई थी. इन सब के बीच जाने-माने एक्टर  विद्युत जामवाल ने भी सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई है. 

विद्युत जामवाल ने सोनू सूद को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा कि 'मुझे मेरी नरगिस वापस चाहिए, और अब तक कोई पता नहीं सोनू सूद सुना है बिछड़े हुए लोगों को आप मिला रहे हैं, क्या मेरी भी मदद करेंगे? #FindNargis?#KhudaHaafiz'.  जिसके जवाब में सोनू सूद ने लिखा कि  'भाई विद्युत जामवाल इसके लिए तो नोमान जाना पड़ेगा और ये काम तो सिर्फ तुम ही कर सकते हो. वैसे हमारे ट्विटर के लोग क्या आप हमारी हेल्प करोगे नरगिस को ढूंढने में? #KhudaHaafiz'. अ

अब तक आप समझ गए होंगे कि ये ट्वीट विद्युत जामवाल की फिल्म 'खुदा हाफिज' का प्रमोशन है. वहीं इस प्रमोशन में सोनू सूद ने भी विद्युत की मदद की है. सोनू सूद और विद्युत जामवाल का फिल्म प्रमोशन का ये मजेदार तरीका सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है.