VAISHALI: अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया. यह घटना वैशाली जिले को सोनपुर रेलवे कॉलोनी के पास की है.
बताया जा रहा है कि मृतक देव कुमार जहांगीरपुर का रहने वाला था. वह शराब की धंधे से जु़ड़ा हुआ था. वह शराब की होम डिलीवरी भी करता था. फिलहाल पुलिस ने हत्या के शक में उसके चचेरे भाई को हिरासत में लिया है.
चचेरे भाई ने पुलिस को बताया कि उससे शनिवार की रात किसी ने फोन किया था. दोनों भाई बाइक से निकले थे. वह सोनपुर रेलवे कॉलोनी पहुंच गए. वहां पर पहले से मौजूद लोगों ने देव की पिटाई शुरू कर दी, लेकिन वह मौके से फरार हो गया. जब आज सुबह लोगों ने शव देखा तो सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. देव की बाइक घटनास्थल पर गिरी हुई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि शराब के धंधे के पैसे को लेकर पहले से विवाद भी चल रहा था.