सोनपुर के IDBI बैंक में करीब 19 लख रुपए की लूट, संदेह के आधार पर पुलिस ने सुरक्षा गार्ड को हिरासत में लिया

सोनपुर के IDBI बैंक में करीब 19 लख रुपए की लूट, संदेह के आधार पर पुलिस ने सुरक्षा गार्ड को हिरासत में लिया

SARAN : सारण जिले के सोनपुर में गुरुवार की दोपहर दिनदहाड़े आईडीबीआई बैंक से बदमाशों ने 19लाख रुपये की लूट कर ली। यह घटना सोनपुर थाना क्षेत्र के गोला बाजार स्थित आईडीबीआई बैंक का बताया जा रहा है।  यहां तीन बदमाशों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस पूरे मामले में सारण के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि प्राथमिक जानकारी में 19 लाख रुपए की लूट की राशि बताई गई है। 


वहीं, घटना के बाद  संदेह के आधार पर पुलिस ने बैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड के पूछताछ किया जा रहा है । पहली सुचना यह हासिल हुई है कि तीन अपराध कर्मियों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद पुलिस के तरफ से पुरे इलाके में नाकाबंदी कर दी गयी है। इसके साथ ही जगह -जगह पर चेकिंग शुरू कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस  तकनीकी आधार पर भी काम कर रही है।