SITAMARHI : बिहार चुनाव के बाद तेजी से बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला सीतामढ़ी जिले का है, जहां अपराधियों ने सोना व्यवसायी को निशाना बनाया है. लूट के दौरान बदमाशों ने उसे पीट-पीटकर जख्मी कर दिया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात सीतामढ़ी जिले के घटना पुनौरा थाना इलाके की है. जहां झुमरा बड़ी बाजार में अपराधियों ने एक सोना व्यवसायी को निशाना बनाया है. अपराधियों की ओर से किये गए हमले में सोना व्यवसायी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. उसे आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि लूट के दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पिस्टल के बट से पीट-पीटकर उसे जख्मी किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही दौरान मौके पर पहुंची पुलिस टीम इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.