ROHTAS: रोहतास के इंद्रपुरी स्थित सोन बराज में स्थिति नियंत्रण में हो गई है. बराज में फिलहाल 3 लाख 54 हजार क्यूसेक पानी है. जिसके बाद सोन नदी में बराज से पानी का फ्लो कम कर दिया गया है. जिससे भोजपुर तथा पटना के लोगों को राहत मिलेगी. क्योंकि इंद्रपुरी बराज से ही छोड़े गए पानी गंगा में पहुंचकर उफान ला रही थी.
बराज से पानी का फ्लो कम होने के बाद अब भोजपुर, अरवल, पटना आदि जिलों को राहत मिली है. फिलहाल रिहंद डैम से सोन बराज में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है. जिससे स्थिति कंट्रोल में है.
मध्यप्रदेश के बाणसागर से कल एक लाख 9 हज़ार क्यूसेक पानी बराज में पहुंचा था. इंद्रपुरी बराज पर तैनात कनीय अभियंता इरशाद अहमद ने बताया कि बराज में खतरे के निशान से पानी 11 फीट नीचे चली गई है. जो राहत की बात है.