1st Bihar Published by: Updated Sun, 31 Jul 2022 06:14:32 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना में रविवार को विकासशील इंसान पार्टी की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी के आवास पर किया गया। इस बैठक में पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं के साथ साथ VIP आईटी सेल के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के टिप्स दिए।
बैठक को संबोधित करते हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा है कि आज के इस दौर में किसी भी राजनीतिक दल के लिए आईटी सेल और सोशल मीडिया पार्टी के योद्धा के रूप में हैं। तकनीक के इस दौर में इनके सशक्त रहे बिना अपनी बातों और विचारों को जन-जन तक नहीं पहुंचाया जा सकता। उन्होंने कहा कि आज जब अधिकांश मीडिया संस्थान उद्योगपतियों के कब्जे में है। ऐसे में सोशल मीडिया ही गरीबों की आवाज को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम है। उन्होंने इस बैठक में अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए 'हर हर महादेव ' का नारा भी दिया।
उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में आईटी और सोशल मीडिया की भूमिका अहम होने वाली है, जिसके लिए आज से ही तैयारी करनी पड़ेगी। सहनी ने कहा कि वीआईपी की प्राथमिकता शोषितों, वंचित हैं। वीआईपी एक विचार को लेकर आगे बढ़ रही है और विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सही उपयोग जरूरी है। उन्होंने अधिक से अधिक महिलाओं को सोशल मीडिया ग्रुप से जोड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने पार्टी से जुड़े सोशल मीडिया हैंडल की पहुंच बढ़ाने के टिप्स दिए।
उन्होंने कहा कि वह सोशल मीडिया पर पार्टी के कामकाज में सुधार के लिए प्रभाव विश्लेषण करेंगे, आम जनता के दृष्टिकोण को समझना काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वे हर हफ्ते एक वर्चुअल बैठक पार्टी के कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। मुकेश सहनी ने राज्य में बूथों स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए, जिससे अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा सके। उन्होंने लोगों का डाटाबेस तैयार करने के भी निर्देश दिए, जो सोशल मीडिया पर सक्रिय रहेंगे।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने भी सोशल मीडिया और आईटी टीम को टिप्स देते हुए कहा इस दौर में इसकी उपयोगिता काफी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इसके जरिए बहुत आसानी से अपनी बातें लोगों तक पहुंचा सकते हैं। उन्होंने प्रदेश, जिला, प्रखंड से लेकर बूथ स्तर तक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने की सलाह दी।