1st Bihar Published by: Updated Fri, 06 Mar 2020 12:36:34 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में कोरोनावायरस से मुकाबले के लिए आरजेडी के विधायक तेज प्रताप यादव भी मैदान में उतर गए हैं. तेज प्रताप यादव ने आज अपने चुनावी अभियान पर निकलने के दौरान स्लम में पहुंचकर गरीब परिवारों के बीच मास्क बाटी है. तेज प्रताप यादव ने कहा है कि कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए सभी को पहल करनी होगी.
दरअसल तेज प्रताप यादव आज वैशाली के जंदाहा में तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार अभियान की शुरुआत करने वाले हैं. तेज प्रताप यादव अपने स्टैंड रोड स्थित आवास से निकले तो सबसे पहले स्लम में पहुंच गए. तेज प्रताप ने वहां गरीबों के बच्चों को गोद में भी उठाया और सबके बीच मास्क और साबुन भी बांटा.
इस दौरान तेजप्रताप ने स्लम बस्ती में धूम-धूम कर लोगों के बीच मास्क बांटते हुए उन्हें जागरुक भी किया. उन्होंने सभी को समझाया कि साफ- सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है और बीमार होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें. वहीं इस दौरान तेजप्रताप ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री पर भी हमला बोला. तेजप्रताप ने कहा कि यहां के अस्पतालों में अभी से ही तैयारी की जानी चाहिए.