1st Bihar Published by: Updated Wed, 27 Apr 2022 07:49:52 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: सिया वक्फ बोर्ड के दावत-ए-इफ्तार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। पटना स्थित बिहार स्टेट सिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अफजल अब्बास के आवास पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया था।
इफ्तार पार्टी में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गुलदस्ता, टोपी एवं साफा भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई। जिसमें दावत-ए-इफ्तार में शरीक मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारा का माहौल कायम रहने की दुआएं मांगी।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो० जमा खान, सांसद रामकृपाल यादव, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, विधान पार्षद गुलाम गौस, मेयर पटना नगर निगम सीता साहू, पूर्व सांसद मोनाजिर हसन, बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरशादुल्लाह, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सलीम परवेज, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं रोजेदार उपस्थित थे।



