SIWAN : बिहार में पंचायत चुनाव के आठवें चरण के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. पटना, बक्सर, सिवान और सारण सहित कई जिलों में नए उम्मीदवार मुखिया सहित अन्य पदों के लिए चुने गए हैं. मतगणना की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू हुई है जो आखिरी रिजल्ट आने तक चलती रहेगी. आज मुखिया के साथ जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच के पदों के लिए मतगणना कराई जा रही है.
बड़ी खबर सिवान से है जहाँ सिवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड की कुशहरा पंचायत से चंदन कुमार पाठक मुखिया चुने गए हैं. रघुनाथपुर के विधायक हरिशंकर यादव के पुत्र सुरेंद्र यादव यहां चुनाव हार गए हैं. आपको बता दें कि इस पंचायत में मुखिया की कुर्सी पर लगातार विधायक के परिवार का कब्जा था.
आपको बता दें कि बिहार में अब तक आठ चरण के पंचायत चुनाव संपन्न हो चुके हैं. लेकिन मतदाताओं ने सबसे अधिक इसी बार चौंकाया है. दरअसल, अब तक सबसे अधिक वोटिंग इसी चरण के चुनाव में हुई है.