1st Bihar Published by: Updated Fri, 19 Feb 2021 06:54:21 PM IST
- फ़ोटो
SIWAN : इस वक्त एक बड़ी खबर सीवान जिले से सामने आ रही है, जहां सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है. हाईटेंशन तार की चपेट में आने से लगभग 8 बच्चे झुलस गए हैं. इस हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई है. जिले के वरीय अफसर घटनास्थल पर पहुंचे हैं. मामले की छानबीन की जा रही है.
घटना सीवान जिले के सराय थाना के वैशाखी गांव का है, जहां सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि वैशाखी गांव में सरस्वती पूजा का आयोजन युवकों ने किया था. सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए जुलूस को लेकर युवकों की टोली डीजे पर डांस करती हुई निकली थी.
इस दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 8 बच्चे झुलस गए, जिसमें से दो बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी जख्मियों को इलाज के लिए सीवान सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम और डीएसपी मौके पर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि बच्चे गाड़ी पर बैठे थें. इसी बीच ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए.
हाईटेंशन तार की चपेट में आने के बाद 7 से 8 बच्चे जमीन पर गिर पड़े. इससे जुलूस में भगदड़ मच गई. देखते ही देखते काफी भीड़ जुट गई. सभी को तत्काल सीवान सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें भर्ती कराया गया है.