सीवान में रफ्तार का कहर जारी, अनियंत्रित ट्रक ने 4 लोगों को रौंदा, एक की मौत 3 की हालत नाजुक

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 25 May 2023 03:12:24 PM IST

सीवान में रफ्तार का कहर जारी, अनियंत्रित ट्रक ने 4 लोगों को रौंदा, एक की मौत 3 की हालत नाजुक

- फ़ोटो

SIWAN: इस वक्त की बड़ी खबर सीवान से आ रही है जहां भीषण सड़क हादसा हुआ है। अनियंत्रित ट्रक ने 4 लोगों कुचल दिया जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। घटना पजुवार गांव के पास की बतायी जा रही है। जहां तेज गति से आ रही एक बेलगाम ट्रक ने चार लोगों को रौंद दिया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है जबकि तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है। 


गंभीर रूप से घायल तीनों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही घटना के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया। घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पजुवार गांव के पास की है। जहां इस घटना से इलाके के लोग आक्रोशित हैं और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 


स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में गाड़ी चलाता है और गाड़ी की स्पीड तेज होने के कारण इस तरह की घटनाएं आए दिन सामने आती है लेकिन पुलिस ऐसे ट्रक चालकों पर कार्रवाई नहीं करती। और यही कारण है कि आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने होती है। आज अनियंत्रित ट्रक ने 4 लोगों को कुचल दिया है जिसमें एक की मौत हो गयी है जबकि तीन जिन्दगी और मौत के बीच अस्पताल में जूझ रहा है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।