SIWAN : बिहार में बढ़ते अपराध का ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त एक ताजा मामला सीवान जिले से सामने आ रहा है. जहां बदमाशों ने एक रिटायर्ड प्रोफेसर के साथ दिनदहाड़े छिनतई की वारदात को अंजाम दिया है. बाइक सवार बदमाश 49 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
घटना जिले के नगर थाना इलाके की है. जहां जय प्रकाश चौक पर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. मिली जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड प्रोफेसर रामचंद्र सिंह बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहे थे. तभी पहले से घात लगाए बैठे बदमाश रुपये का थैला रिटायर्ड प्रोफेसर से छीनकर भाग निकले.
रिटायर्ड प्रोफेसर रामचंद्र सिंह ने बताया कि बैंक से नगद रुपये निकाल कर वह जेपी चौक से होते हुए जा रहे थे. तभी बाइक सवार बदमाश ट्रैफिक पुलिस के सामने रुपये छीनकर फरार हो गए. बता दें कि रिटायर्ड प्रो रामचंद्र सिंह पत्रकार रूपेश सिंह के पिता हैं. पीड़ित की ओर से घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.