सीवान में मिले कोरोना वायरस के पांच संदिग्ध, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

1st Bihar Published by: Chandan Kumar Updated Mon, 02 Mar 2020 03:11:12 PM IST

सीवान में मिले कोरोना वायरस के पांच संदिग्ध, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

- फ़ोटो

SIWAN : चीन से फैलने वाले कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच सीवान में चीन और ईरान से लौटने वाले 5 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण दिखने का मामला सामने आया है. 

बताया जाता है कि सीवान के अलग-अलग इलाके के रहने वाले पांच लोग रोजी रोटी की तलाश में चीन व ईरान गए थे. पांचों लोग चीन और ईरान से वापस अपने वतन लौटे तो स्वास्थ्य विभाग को कोरोना को लेकर संदेह हो गया. सिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच में जुट गई है. 

इस बारे में सिविल सर्जन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जो लोग चीन-ईरान से आये है, उन पर यह संदेह है कि वो कोरोना वायरस के शिकार है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है.  जब तक इसकी जांच पूरी नही होगी तब तक यह सभी लोग घर मे ही रहेंगे. कोरोना के संदेह के बाद इलाके के लोगों में दहशत व्याप्त है.