सीवान में खाप से भी खतरनाक पंचायत, प्यार करने पर युवती को गरम सलाखों से दागा गया

सीवान में खाप से भी खतरनाक पंचायत, प्यार करने पर युवती को गरम सलाखों से दागा गया

SIWAN : सीवान से दिलदहला देने खबर सामने आ रही है। खाप पंचायत से खतरनाक पंचायत का तालिबानी फरमान जारी हुआ है। पंचायत से युवती को ऐसी सजा दी कि सुन कर भी दिल कांप उठेगा। प्यार की खौफनाक सजा युवती को सुनाई गयी है। अब युवती न्याय के लिए पुलिस की शरण में पहुंची है।


बसंतपुर के जानकीनगर गांव में पंचायत ने एक युवती को तालीबानी सजा दी। प्रेमी के साथ फरार रहने का आरोप लगाकर उसे भरी पंचायत में गर्म सरिया से दागा गया। पंचायत में युवती अपनी सफाई देती रही लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी।


पंचायती में युवती के कुछ पट्‌टीदार भी शामिल थे। इसके बाद से पीड़ित युवती थाने में पहुंची और पंचायत में शामिल लोगों में के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी। थानाप्रभारी रणधीर कुमार ने बताया कि पुलिस ने रविवार को युवती के बयान पर गांव के सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है।