1st Bihar Published by: Chandan Kumar Updated Thu, 02 Sep 2021 09:58:23 AM IST
- फ़ोटो
SIWAN : बिहार के सीवान जिले में दो युवकों की डेड बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने जब चंवर में दो लोगों का शव पड़ा देखा जिसके बाद तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी गई.
मृतकों के परिजनों के अनुसार, दोनों बुधवार की दोपहर किसी काम से घर से निकले थे. शाम तक उनका कुछ अता-पता नहीं चला और आज चंवर में दोनों की डेड बॉडी मिलने की सूचना मिली है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतकों के शरीर पर चोट के निशान हैं. ऐसा लग रहा है कि उनकी पीट-पीटकर हत्या की गई है और बाद में शव को चंवर में फ़ेंक दिया गया है. फिलहाल मुफस्सिल थाने की पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.