SIWAN: सीवान में एम्बुलेंस घोटाला मामले पर राजनीति तेज हो गयी है। इसे लेकर AISF कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का पुतला फूंका और उनके खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के गृह जिले में ही उनके खिलाफ AISF कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध जताया गया।
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने सीवान सदर अस्पताल के समक्ष जमकर नारेबाजी की और जिले में एम्बुलेंस घोटाले को लेकर कई सवाल खड़े किए। इस दौरान AISF कार्यकर्ताओं ने बताया कि जो एम्बुलेंस 7 लाख में खरीदना था उसे 22 लाख में खरीदा गया।
इसे लेकर पूर्व विधायक व जेडीयू नेता बिक्रम कुमार ने डीएम से लेकर सीएम नीतीश कुमार तक को चिट्ठी लिखी थी और कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि इस मामले में डीएम अमित कुमार पांडेय ने सफाई देते हुए कहा था कि इस मामले की जांच की जा रही है।
आज सीवान में AISF के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ हल्ला बोला। AISF कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के सैकड़ों मौजूद रहे।