अस्पताल में भर्ती शिवानंद तिवारी से मिलने पहुंचे नीतीश, मंत्री विजय चौधरी भी थे साथ

अस्पताल में भर्ती शिवानंद तिवारी से मिलने पहुंचे नीतीश, मंत्री विजय चौधरी भी थे साथ

PATNA: सीने में इंफेक्शन की शिकायत के बाद RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले पांच दिनों से उनका इलाज पारस हॉस्पिटल में चल रहा है। इस बात की जानकारी जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हुई तो वो उनसे मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंच गये। 


इस दौरान मंत्री विजय चौधरी भी सीएम नीतीश के साथ थे। शिवानंद तिवारी से मिलकर नीतीश कुमार ने उनका हालचाल जाना और डॉक्टरों से भी बातचीत की। डॉक्टरों ने बताया कि शिवानंद तिवारी की तबीयत अब बिल्कुल ठीक है। कल सोमवार को उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा सकता है। 


बता दें कि जेडीयू के अध्यक्ष बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते शनिवार की देर शाम पटना पहुंचे थे। पटना पहुंचने के बाद उन्हें पता चला कि शिवानंद तिवारी अस्पताल में भर्ती हैं। जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंत्री विजय चौधरी के साथ शिवानंद तिवारी से मिलने अस्पताल पहुंच गये जहां उन्होंने उनसे बातचीत की और कुशलक्षेम पूछा।