1st Bihar Published by: 11 Updated Sat, 13 Jul 2019 03:12:41 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARI: जिले में बाढ़ के पानी से लोगों का जीना दूभर हो गया है. क्या आम क्या खास सभी लोग परेशान है. भारत नेपाल सीमा से सटे सभी गांव, पंचायत और प्रखंड पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. लोग पलायन करने को मजबूर हो गए है. सुरसंड थाना के भिट्ठा ओपी से तो पुलिसकर्मी ही पलायन कर गए है. हालात ऐसे हो गए है कि पुलिसकर्मी यहां से अपने सामान के साथ कहीं और चले गए है. और इलाके की सुरक्षा को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. जिले में बाढ़ के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी ने 20 जुलाई तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. साथ ही लोगों को हरवक्त सतर्क रहने का निर्देश भी दिया गया है.