जिले के बाढ़ प्रभावित इलाके का डीएम ने किया हवाई सर्वेक्षण, राहत और बचाव कार्य तेज करने का निर्देश

1st Bihar Published by: 11 Updated Mon, 15 Jul 2019 09:13:19 PM IST

जिले के बाढ़ प्रभावित इलाके का डीएम ने किया हवाई सर्वेक्षण, राहत और बचाव कार्य तेज करने का निर्देश

- फ़ोटो

SITAMARI: सीतामढ़ी जिला पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में है. जिले के कई प्रखंडों में बाढ़ का कहर जारी है. डीएम डॉक्टर रंजीत कुमार सिंह ने सुरसंड प्रखंड क्षेत्र के कुम्मा, करबाना, कोरियाही, श्रीखंडी भिठ्ठा, पूर्वी पश्चिमी, भिठ्ठामोड़, कोवारी, सुरसंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. हवाई सर्वेक्षण के बाद जिलाधिकारी ने बैठक कर अधिकारियों से राहत बचाव कार्य तेज करने का निर्देश दिया. साथ ही बताया कि राहत एवं बचाव कार्य के लिए NDRF और SDRF की कई टुकड़िया तैनात की गई है. आवश्यकतानुसार रिलीफ कैंप और कम्युनिटी किचेन की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कम्युनिटी किचेन में पकने वाले भोजन की गुणवत्ता और साफ सफाई पर समुचित ध्यान रखने का निर्देश दिया. मानव एवं पशु दवा की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ पशुओं के लिए चारा इत्यादि की भी समुचित व्यवस्था के लिए निर्देश दिया. सीतामढ़ी से सौरव की रिपोर्ट