SITAMARHI : बिहार में इन दिनों पुलिसकर्मियों के ऊपर लगातार गाज गिर रही है. क्राइम कंट्रोल करने में विशाल साबित हो रहे पुलिसकर्मियों को या तो ससपेंड किया जा रहा है या फिर उन्हें पद से हटा दिया जा रहा है. इसी कड़ी में सीतामढ़ी के एसपी ने भी अपने 2 थानेदारो के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. पुलिस कप्तान ने दोनों थानेदारों को उनके पद से हटा दिया है.
सीतामढ़ी एसपी ने रीगा थाना अध्यक्ष सुभाष मुखिया का तबादला कर दिया है. इनके अलावा पुलिस अधीक्षक ने पुनौरा थाना अध्यक्ष दिनेश राम का भी ट्रांसफर कर दिया है. जिला पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक क्राइम कंट्रोल नहीं करने और बेहतर तरीके से थाना नहीं चलाने को लेकर इन पुलिस अधिकारियों की छुट्टी की गई है.
रीगा थाना अध्यक्ष सुभाष मुखिया के स्थान पर बोध कुमार सिंह को नया थानेदार बनाया गया है. जबकि पुनौरा थाना अध्यक्ष दिनेश राम की जिम्मेदारी अब बथनाहा के देवेंद्र कुमार को दी गई है. दिनेश राम को मेजरगंज और सुभाष मुखिया को रुनीसैदपुर में जेएसआई के पद पर तैनात किया गया है.