1st Bihar Published by: SAURABH Updated Mon, 01 Feb 2021 09:38:52 AM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : सीतामढ़ी में अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस उसे रोकने में विफल हो जा रही है. ताजा मामला रुन्नीसैदपुर थाना इलाके के मेसाहा गांव की है.
मेसाहा के अथरी हाई स्कूल के पार अपराधियों ने युवक को गोली मार दी और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. गोली लगने के बाद गंभीर रुप से घायल युवक को स्थानीय लोग अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
घायल युवक की पहचान महेसिया गांव के रहने वाले राजा सिंह के रुप में की गई है. राजा अथरी से परतापुर जा रहा था,तभी रास्ते में अपराधियों ने उसे गोली मार दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. घटना के कारणों का भी अब तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन पुलिस जल्द ही अपराधियों के पकड़ने का दावा कर रही है.