SITAMARHI : इस वक्त एक ताजा खबर सीतामढ़ी जिले से सामने आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों का तांडव एक बार फिर से देखने को मिला है. देर शाम बदमाशों ने एक व्यवसायी को गोली मार दी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. सीतामढ़ी पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र की है, जहां ओएना पुल के दुकान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार दी है. गोली लगने के कारण बिजनेसमैन गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सीतामढ़ी शहर स्थित नंदीपत मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायल व्यवसायी की पहचान थाना क्षेत्र के खोपा गांव लालबाबू साह के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक जख़्मी लालबाबू साह का गिसारा बाजार पर फॉर्च्यून का दुकान है. वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, इसी दौरान रास्ते में पुल के नजदीक अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर जख़्मी कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.