SITAMARHI : इस वक़्त की बड़ी खबर सीतामढ़ी जिले से सामने आ रही है जहां सुबह-सवेरे अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है. गोली की आवाज़ से इलाके में सनसनी मच गई है. मृतक की पहचान गुड्डू मिश्रा नाम के युवक के रूप में की गई है.
घटना मेहसौल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरी की बताई जा रही है. घायल युवक को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. हालांकि अबतक गोली किस वजह से मारी गई, इस बात का खुलासा नहीं हो सका है.
मामले की जानकरी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों का बयान भी लिया जा रहा है. फिलहाल गोलीबारी की इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है.