1st Bihar Published by: Saurav Kumar Updated Sat, 19 Dec 2020 08:08:53 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : जिले के रुन्नीसैदपुर में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
घटना सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर प्रखंड का है, जहां रुन्नीसैदपुर मध्य पंचायत के बसतपुर पुल के पास एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन के चपेट में आने से व्यक्ति की जान गई है.
मृतक व्यक्ति की पहचान मुज़फ्फरपुर जिला के औराई थाना क्षेत्र के हनुमान नगर ग्राम निवासी मो यूनिस के पुत्र मो फरमूल के रूप में की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मो फरमुल काम कर अपने घर खाना खाने जा रहा था. इसी बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई.